Skip to content

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 60 मरीजों का हुआ उपचार

जमानियां (गाजीपुर)। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक इस स्वास्थ्य मेला में कुल 60 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में होम्योपैथी, आयुर्वेदिक एवं एलोपैथी तीनों विभाग के चिकित्सको ने मरीजों की रूचि के अनुसार उनका इलाज किया। एलोपैथी विभाग में मरीजों की अधिक भीड़ दिखाई दी। केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा, रवि रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में अधिकतर वायरस बुखार‚ खांसी, जुकाम, उलटी-दस्त आदि के मरीज अधिक आए थे। उन्होने बताया कि ऐसे मौसम में सतर्कता ही सबसे बड़ा इलाज है। स्वास्थ्य मेला में आए मरीजों को दवाओं के साथ-साथ इस बदलते मौसम से सतर्क रहने की सलाह भी दी गयी है। डॉ रमेश रत्नाकर ने बताया कि ऐसे मौसम में सतर्कता ही सबसे बड़ा इलाज है। उक्त मौके पर कमला यादव, सुभाष गुप्ता, महेंद्र सिंह, मोहित कुमार, पुष्पा‚ मुकेश‚ राजेश‚ पूनम आदि सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।