जमानियां (गाजीपुर)। तहसील प्रांगण स्थित बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई। जिसमें हापुड़ जनपद में हुए अधिवक्ताओं पर बर्बरता पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष बजरंगी यादव ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष अधिवक्ताओं को बिना किसी कारण के बर्बरतापूर्वक पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों व अन्य दोषी अधिकारियों के विरूद्ध अब तक कोई शक्त कार्यवाही न होने तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू न किये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। अधिवक्ताओं ने एक स्वर से अधिवक्ताओं द्वारा जारी हड़ताल को जारी रखने के लिए समर्थन दिया। अधिवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं का सम्मान जरूरी है और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने से ही यह संभव है। कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की मांग पूरी नहीं होती है तब तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। अधिवक्ताओं की हड़ताल रहने के कारण तहसील कोर्ट में न्यायिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर उदय नारायण सिंह‚ अशोक कुमार सिंह‚ रामजी राम‚ कमल कांत राय‚ मेराज हसन‚ फैसल होदा‚ काजी शकील‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ घनश्याम‚ रविप्रकाश‚ राम रतन जायसवाल‚ दिग्विजय तिवारी‚ नरेन्द्र राय‚ सुनील कुमार यादव‚ अशोक गुप्ता आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।