जमानियां (गाजीपुर)। पुलिस ने बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने बैंकों में आने वालों से पूछताछ की और साथ ही सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरणों की जांच की। संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखने पर भी जोर दिया।
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने एसबीआई, यूबीआई बैंक‚ आईओबी बैंक आदि की शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व आपातकालीन अलार्म की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से पूछताछ भी की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के दिशा निर्देशन पर यह अभियान चलाया गया। बताया कि साप्ताहिक बन्दी के बाद बैंको के खुलने पर अधिक भीड रहती है। जिसका अपराधी लाभ उठा सकता है। जिस कारण से बैंक सहित एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक और एटीएम के अंदर मौजूद संदिग्धों लोगों की तलाशी ली गई। वही चेकिंग के दौरान बैकों मे लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, आलर्म आदि को भी चेक किया गया और सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सचेत रहने के दिशा निर्देश दिये गये।