जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय और हिन्दू इंटर कॉलेज जमानिया के कैडेटों ने 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पी के मिश्रा के निर्देश के क्रम प्रदूषण को दूर करने हेतु लोगो के बीच जाकर जागरूक किया।
हिन्दू डिग्री कॉलेज जमानिया के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्वच्छता न होने की वजह से हमारे आस पास के वातावरण दूषित हो जाता है जिससे तमाम तरह की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। हिंदू इण्टर कॉलेज जमानिया के प्रथम अधिकारी रामजी प्रसाद ने कैडेटों को स्वच्छता से सम्बंधित बातों को बताया साथ ही मोटे अनाज की उपलब्धियों बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को गति देते हुए लेफ्टिनेंट संतोष कुमार पाटिल ने बताया की प्रदूषण हमारे शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को प्रभावित करते है इसलिए जहां हम रहे वहां के वातावरण को स्वच्छ और साफ करने में मदद करे। इस अवसर 91 यूपी बटालियन के पी आई स्टॉफ हवलदार विशाल तमंग, कैडेट विकास कुमार कैडेट अभिषेक तिवारी, प्रकाश सिंह यादव, चंदन यादव, शिवम यादव, विकास यादव, बृजेश, विजयी, प्रीति, कनिका, यादव, अनुराधा गुप्ता, साधना, कुमारी, ज्योति कुमारी, अनामिका सिंह, मुस्कान, संतोष वर्मा, घनश्याम, विशाल, ममता, प्रेमा, दुर्गा, प्रीति, नरगिस, खुशी उपाध्याय, आंचल गुप्ता, बंदना, चांदनी, साक्षी सिंह, आशु यादव, नीरज आदि मौजूद रहे।