जमानियाँ (गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव के पिता जी कैप्टन हरिद्वार सिंह (90) का शनिवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे बिगत कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे तथा वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में इनका इलाज चल रहा था।
कैप्टन हरिद्वार सिंह 1962 में आर्मी में सिपाही के पद पर भर्ती हुये थे तथा अपने कार्य कुशलता व कतर्व्य परायणता के द्वारा कैप्टन पद को सुशोभित करते हुए 1990 में सेवा निवृत हुए। बिगत कुछ दिनों से बिमारी के कारण काफी कमजोर हो गये थे। इलाज के दौरान ही इन्होंने अंतिम सांस ली। सूचना मिलते ही गाँव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तथा शुभेच्छुओं व ग्रामीणों सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने दरवाजे पर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढ़ाढ़स बढ़ाया।
अंतिम संस्कार यमदग्नि- परशुराम घाट उर्फ बलुवा घाट पर हुआ। मुखाग्नि इकलौते पुत्र सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने दिया। अंतिम यात्रा में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, विधायक पुत्र राहुल राज सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनंजय कुशवाहा, सभासद सचिन, उमराव, शिवबचन, प्रमोद यादव, संत नगर कुटी आश्रम के संचालक गुरु दयाल जी महाराज, अमरीश यादव, रजनीकांत यादव, पूर्व प्रमुख दयाशंकर यादव, अबुबकर खाँ बेचन, इसरार खाँ आदि लोग मौजूद रहे।