Skip to content

शासनादेश के बाद भी बंद रहे कई परिषदीय विद्यालय

जमानिया। स्वच्छता अभियान में सार्वजनिक सहभागिता के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों में एक अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा निर्देश दिया गया था।

शासन के निर्देश के बाद भी स्थानीय खण्ड शिक्षा क्षेत्र के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों पर ताला लटकता मिला। प्राथमिक विद्यालय हमीदपुर काली मंदिर पर 10:27 बजे तथा प्राथमिक विद्यालय हमीदपुर शिव मंदिर पर 10:58 बजे टीम पहुंची तो विद्यालय पर ताला लटका मिला। वही प्राथमिक विद्यालय बघरी, प्राथमिक विद्यालय हरबल्लमपुर पर शिक्षक व शिक्षार्थी साफ सफाई करते हुए नजर आये तथा जूनियर विद्यालय दरौली पर बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरुक किये तथा रसोईयां मध्याह्न भोजन बनाने में जुटी रही।

ज्ञात हो कि स्वच्छांजलि कार्यक्रम के आयोजन के लिए शासनादेशानुसार एक अक्टूबर को सरकारी स्कूलों को खोल कर शिक्षक शिक्षार्थियों संग प्रभातफेरी निकाल कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ विद्यालय को साफ-सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे। इस दौरान बच्चों को मध्याह्न भी कराया जायेगा। क्षेत्र के कुछ विद्यालय शासनादेश का धज्जियां उड़ाते हुए विद्यालय को बंद कर दिया। ऐसे में स्वच्छता अभियान की सार्थकता कैसे पूरी हो सकती है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने सेल फोन रिसीव नहीं किया।