Skip to content

जनपद के 20 उदीयमान खिलाड़ियों को किया जायेगा सम्मानित

गाजीपुर । अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति गाजीपुर उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जनपद के 20 उदीयमान खिलाड़ियों को इक्यूमेन्ट / ड्रेस / खेल कीट /पोषण आहार के सहायता हेतु रू0-10,000/- से पुरस्कृत किया जाना है। उक्त बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि वह खिलाड़ी इसके लिए पात्र होगा जो खिलाड़ी किसी मान्यता प्राप्त खेल संघ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एवं राष्ट्रीय स्कूलीय प्रतियोगिता में विगत 02 वर्ष में प्रतिभाग किया हो। यह धनराशि एक खेल में केवल 03 खिलाड़ियों को ही देय होगी, खिलाड़ी जनपद का मूल निवासी हो तथा उ0प्र0 टीम से प्रतिनिधित्व किया हो, इसमें वही खिलाड़ी आवेदन करेगा जिनको एकलव्य क्रीड़ा कोष या अन्य किसी स्रोत्र से सहायता न मिली हो। पात्र खिलाड़ियों के चयन हेतु निशान्त उपाध्याय डिप्टी कलेक्टर/दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया।

अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी एवं अमित राय सचिव जिला ओलम्पिक संघ को सदस्य नामित किया गया है। उक्त बैठक में रामनगीना यादव समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर, प्रवीण कुमार मौर्या उपायुक्त उद्योग विभाग, सर्वदेव सिंह यादव, नम्रता सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी, सुभाष चन्द्र प्रसाद, नेहरू युवा केन्द्र, निलेश कुमार चौधरी जिला बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी, अमरनाथ कुशवाहा पुलिस विभाग, राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी, अकरम अहमद सचिव जिला कबड्डी संघ, कमलेश यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी कुश्ती, अश्विनी राय व्यायाम प्रशिक्षक शिक्षा विभाग, राधेश्याम खो-खो आदि लोग मौजूद रहे।