Skip to content

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की एफ0एल0सी0

जमानियां (गाजीपुर)।  अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक पाटियो के अध्यक्ष/मंत्री को पत्र पेषित कर बताया है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रयोगार्थ प्रस्तावित मतदेय 2936 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 4698-बी0यू0, 3964-सी0यू0 एवं 4258-वी0वी0 पैट मशीनों का एफ0एल0सी0 कराया जाना है एफ0एल0सी0 का कार्य आर0टी0आई0 परिसर अन्तर्गत सभागार कक्ष में बी0ई0एल0 बैंगलोर द्वारा नामित इंजीनियर्स के माध्यम 05.10.2023 से प्रारम्भ कराया जाना है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की एफ0एल0सी0 में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने अनुरोध किया है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के एफ0एल0सी0 प्रारम्भ होने की तिथि 05.10.2023 से प्रति दिन कार्य समाप्ति तक की अवधि के दौरान स्वयं उपस्थित होने या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित होने रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि आयोग के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।