जमानियाँ (गाजीपुर)। पुत्र के दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए माताओं ने शुक्रवार को जीवित्पुत्रिका पर्व पर निर्जला व्रत रखा। गंगा के पावन पवित्र जल में स्नान के लिए गंगा घाटों पर भीड़ लगी रही। पूजा-पाठ के बाद कथा का श्रवण कर परिवार के मंगल की कामना की गई। माताओं ने पुत्र के रक्षा का प्रतीक में सोने या चांदी की जियुतिया को गले में धारण किया।
क्षेत्र के चक्काबांध गंगा घाट, बडेसर गंगा घाट व नगर स्थित जमदग्नि-परशुराम गंगा घाट, सतुवानी गंगा घाट, कंकडवा गंगा घाट, मुनान गंगा घाट, कर्पूरा गंगा घाट पर स्नान के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर से शाम तक जुटी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक चौराहे तथा गंगा घाटों पर पुलिस के जवान मौजूद रहे। नगर पालिका द्वारा गंगा घाटों पर बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिग की गई थी। वहीं गंगा में नावों से गोताखोर चक्रमण करते रहे। ब्लाक तिराहा पर पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेडिग कर दो व चार पहिया वाहनों को रोक दिया। इस दौरान एन एच 24 पर पांडेय मोड़ से लेकर तहसील मुख्यालय तक सड़क किनारे वाहनों का जमावड़ा लगा रहा तथा व्रती माताओं की भीड़ के कारण वाहन रेंगते नजर आये। नगर के सड़कों व गंगा घाटों पर भीड़ की वजह से लोगों को गुजरना मुश्किल हो गया था। वहीं गंगा घाटों के किनारे मिठाई, फल-फूल, खिलौना, गुब्बारा आदि की दुकानें सज जाने से मेले जैसा माहौल बना गया था।