Skip to content

हेड कांस्टेबल का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी हैड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह (45) की शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे उनकी बहन के निवास नई बाजार गांव में मौत हो गई। मौत की सुचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सोनभद्र जिले के पन्नुगंज थाना पर हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात सुनील कुमार सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे और छुट्टी पर इलाज के लिए घर आये हुए थे। वे अपनी बहन के साथ खरगसीपुर उर्फ नई बाजार में रह रहे थे। उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था। जिनका दोपहर करीब 12:30 निधन  हो गया। परिजनों ने उनके मौत की सूचना कोतवाली में दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर हैड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।