Skip to content

पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई लड़ेगा कांग्रेस का सिपाही-जनक कुशवाहा

ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में देश के स्वतंत्र पत्रकारिता को वर्तमान सरकार के द्वारा उनका चीर हरण करते हुए पत्रकारों को फसाने और उनके ऊपर गलत तरीके से मुकदमा कर जांच के बहाने पुलिस द्वारा उनके इलेक्ट्रॉनिक सामान को कब्जे में लेते हुए उन्हें फसाने की दिल्ली पुलिस द्वारा को कृत्य किया गया।

जिसको लेकर महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी ग़ाज़ीपुर के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया।कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडेय पार्क में इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में कलेक्ट कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में ज्ञापन लिया। ज्ञापन सौंपने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी केंद्र की सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए अब पत्रकारों को भी अपने दमन नीति का शिकार बना सुरु कर दी है लेकिन पत्रकारों की लड़ाई कांग्रेस का एक-एक सिपाही मजबूती से लड़ेगा कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास करती है पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसे स्वतंत्र रूप से काम करने की स्वतंत्रता प्राप्त होनी चाहिए परंतु यह सरकार अपने आलोचना सुनने के लिए तैयार नहीं है और पत्रकारों पर भी दमन नीति का प्रयोग कर रही हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि गिने-चुने ईमानदार पत्रकार बचे हुए हैं लेकिन यह सरकार चाहती है कि वह भी सरकार के हाथ की कठपुतली बन जाए इसलिए राजनेताओं के बाद सरकार के निशाने पर पत्रकार भी आ गए हैं लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पत्रकारों के साथ है और उनके सम्मान में कांग्रेस पार्टी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रविकांत राय‚ पीसीसी सदस्य अजय श्रीवास्तव‚ लाल साहब यादव‚ आलोक यादव‚ हामिद अंसारी‚ ज्ञान प्रकाश‚ मुन्ना‚ सबीउल हसन‚ राघवेंद्र चतुर्वेदी‚ चंद्रिका सिंह‚ सुधांशु त्रिपाठी‚ धर्मेंद्र कुमार‚ शंभू सिंह कुशवाहा‚ गुलवास यादव‚ मनीष कुमार राय‚ शशि भूषण राय‚ विनोद कुमार सिंह‚ रतन तिवारी‚ अनुराग पांडेय‚ रईश अंसारी‚ संगीता राजभर‚ महबूब निशा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।