Skip to content

किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त की तैयारी हुई पूर्ण

गाजीपुर।   जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने कृषक भाईयों को सूचित किया है कि किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त की तैयारी हो गई है। 15 अक्टूबर के बाद 15वीं किस्त किसानों के खातों में कभी भी आ सकती है, लेकिन ई केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। उनके खाते में किस्त नहीं पहुंचेगी। जनपद में 490829 किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है।  लेकिन अभी भी 46409 ने ईकेवाईसी व 28698 ने आधार सीडिंग नहीं कराई है। कृषि विभाग की ओर से 122 कर्मचारियों की ड्यूटी घर-घर जाकर एप के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने के लिए लगाई गई है और किसानों से किस्त सम्बन्धित सभी प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को दिसम्बर 2018 में लागू किया गया था। उसके बाद से 14 किस्त किसानों के खातों में आ चुका है। अब 15वीं किस्त की तैयारी हो रही है। 15 अक्टूबर को 15वीं किस्त आयगी, लेकिन अभी भी किसान ईकेवाईसी व आधार सीडिंग नहीं करा रहे है, जिससे सभी किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जनपद में 490829 किसान योजना का लाभ ले रहे है। इनमें से 369775 किसानों ने अपनी जमीन का सत्यापन कराया है। ईकेवाईसी के 46409 व आधार सीडिंग के 28698 मामले लंबित है, जिन किसानों का ई केवाईसी और आधार सीडिंग नहीं होगा वह किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रह जाएंगे। उप कृषि निदेशक, गाजीपुर द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि वह सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी करा ले, अन्यथा आगामी किस्त नहीं मिल पाएगी, परन्तु अभी भी किसान ईकेवाईसी तक नहीं करा रहे हैं एवं 28698 कृषकों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, ऐसे कृषक पोस्ट आफिस में अपना खाता खोल सकते है, जिससे उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त होने लगेगा।