Skip to content

प्रगतिशील गौपालक को एक बार प्रोत्साहन का लाभ होगा अनुमन्य

गाजीपुर।  उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने सूचित किया है कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत रू0 10000 अथवा रू0 15000 तक का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर का होने पर (निर्धारित मानकों के अनुसार) चयनित गौ- पालकों को रू0. 10000 अथवा रू0 15000 की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। एक गाय के जीवन काल में केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को पुरस्कार गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए लागू है। प्रगतिशील गौपालक को अधिकतम 02 गाय प्रति पशुपालक के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा। योजना केवल व्यक्तिगत लाभार्थी हेतु अनुमन्य है। आवेदन पत्र गाय की ब्यात की तिथि से 45 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना होगा। इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in/  एवं  http://www.animalhusb.upsdc.gov.in/en  पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला  विकास अधिकारी, खण्ड पशुचिकित्सा अधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध है, तथा अधिक जानकारी के लिये अपने जनपद के उक्त कार्यालयों से सम्पर्क किया जा सकता है।