Skip to content

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमृत कलश यात्रा के साथ लिया गया पंच प्रण

जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ के संयोजकत्त्व में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा और पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में शिक्षार्थियों को जानकारी दी।उन्होंने कहा कि यह अभियान अपने मातृभूमि से प्रेम और राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को पुष्ट करने हेतु चलाया जा रहा है।हमारे देश का इतिहास शौर्य गथाओं से भरा पडा़ है,जिसमें अनेक वीरों ने प्राणों की आहुति देते हुए देश के मान सम्मान की रक्षा की।पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए प्राचार्य प्रो. शास्त्री ने कहा कि इस शपथ के माध्यम से मनसा, वाचा,कर्मणा देश को विकसित करने,दासता और औपनिवेशिक मानसिकता से दूर रहने,अपने देश की विरासत पर गौरवान्वित होने,राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयास करने के लिए तथा अपने कर्तव्य बोध तथा देश एवं समाज के विकास हेतु प्रयत्नशील रहने की हम सब शपथ ले रहे हैं जिसे प्राण प्रण से हमें निभाना होगा।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.लाल चंद पाल ने कहा कि देश के गौरवशाली इतिहास को याद रखने और राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने से ही देश की उन्नति संभव है। कार्यक्रम की अगली कडी़ में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह कहा कि मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत अपने देश की मिट्टी की खुशबू से अपने देश को महकाने का दायित्व देश के प्रत्येक नागरिक का है।

कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ मदनगोपाल सिन्हा प्रो.अरूण कुमार डॉ अमित कुमार आदि शिक्षकगण एवं छात्र छत्राएं मौजूद रहे।इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक आचार्य हिंदी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।