जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक सभागार में गुरुवार को लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के उपयोगार्थ टैबलेट का वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 136 विद्यालयों के 257 प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ सहायक अध्यापकों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह कुशवाहा द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया। उक्त मौके पर उन्होंने शिक्षक समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र व समाज को जागृत करने का पूरा दायित्व शिक्षक का होता है। ब्लाक क्षेत्र शिक्षा के सभी आयाम को पूरा करते हुए जनपद में प्रथम आये इसके लिए हम सभी को प्रयत्नशील रहना होगा। इस कार्य में जो भी कठिनाई आयेगी हमारे स्तर का होगा तो उसे पूरे मनोयोग के साथ पूरा किया जायेगा। टैबलेट वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक पूनम मिश्रा, सुनील कुमार, नीलम, सर्वजीत यादव, प्रधानाध्यापक और शिक्षक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, गोरख, सत्येन्द्र सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी विनीत कुमार सिंह व आभार व्यक्त एआरपी ओमप्रकाश सिंह मनीष ने किया।
लर्निंग प्रोसेस पैकेज अंतर्गत वितरित हुआ टैबलेट
- by ब्यूरो