जमानियां। मेरी माटी मेरा देश देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।
गुरुवार को विकास खंड कार्यालय प्रांगण से ब्लाक प्रमुख प्रतिधिनि संतोष कुशवाहा और नगर पालिका परिषद कार्यालय प्रांगण से उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मेरी मांटी मेरा देश कलश यात्रा को जिला मुख्यालय रवाना किया। इस दौरान मालसा कला, गडहा छाँवे तथा दिवरिया गांव के सामने कलश यात्रा की पुरजोर ढंग से स्वागत की जी। बताया जाता है। की कलश यात्रा अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल रहेंगे। कलश यात्रा गाजीपुर के लंका मैदान पहुंचेगी उसके बाद वहां से लखनऊ होते दिल्ली के लिए प्रस्थान किया जाएगा। बता दें कि शिलाफलकम का समर्पण (स्मारक) कार्यक्रम का एक मूलभूत पहलू उन सभी बहादुरों (वीरों और वीरांगनाओं) के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना है। जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है। नगर पालिका परिषद के द्वारा एन एच 24 स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज गेट के बगल में चार दिवारी के पास सुंदर आकर्षण शिलाफलकम निर्माण कराया गया। तथा उसपर वीरों के नाम अंकित किये गए। उन वीरों के नाम लिखा जाना रहा की जैसे स्वतंत्रता सेनानी, रक्षा कर्मी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस के कर्मी का नाम अंकित होना सुनिश्चित किया गया। यह भी बताया गया की जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। स्मारक स्थल पर, लोग देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए माननीय प्रधान मंत्री के पंच प्राण को शामिल करते हुए एक गंभीर प्रतिज्ञा लेने को कहा गया। जैसे हम प्रतिज्ञा करते हैं। 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाएं। औपनिवेशिक मानसिकता का कोई भी निशान हटाएँ। हमारी विरासत का जश्न मनाएं। एकता को मजबूत करें और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करें। तथा एक नागरिक के कर्तव्यों का पालन करना। हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का सपना साकार होगा। गुलामी की साज़िश को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
देश की समृद्ध विरासत पर गर्व होगा। भारत की एकता को मजबूत करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार राव, संतोष कुमार कुशवाहा, अरुण कुमार एड़ीओ पंचायत, वजातुल्लाह सिद्दीकी,उर्दू अनुवादक, वकार खान, पंचायत सहायक मीना, चंद्र प्रकाश, रानी, रीतू, रीता, प्रिंसी, सुनील कुमार, अरुण कुमार पांडेय, नीरज गुप्ता के साथ पालिका कार्यालय में चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता, अरविंद राय, विजय शंकर राय, दानिश मंसूरी, हरिचंद्र, सत्येंद्र कुमार, विजय शंकर शर्मा आदि सहित पालिका व ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।