Skip to content

गंगा पुल से युवती ने लगाई छलांग

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के जमानियां-धरम्मरपुर पक्का गंगा पुल से सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एक युवती ने अज्ञात कारणों से गंगा में छलांग लगा दिया। यह देख वहाँ मछली पकड़ रहे नाविकों ने कड़ी मशक्कत से युवती को बचा लिया।
जानकारी के अनुसार दिलदारनगर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी अन्नु कुमारी (21) अपने घर से अज्ञात कारणों से जमानियां- धरम्मरपुर सेतु पर पहुंच गई और सेतु के रेलिंग पर चढ़ कर गंगा में कूद गई। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने युवती के छलांग लगाते देख पकड़ने के लिए दौड़ पड़े लेकिन तब तक युवती गंगा में कूद गई। स्थानीय लोगो ने सेतु पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस को घटना की सूचना दी। पिकेट ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी ने कोतवाली में घटना की सूचना देते हुए युवती को बचाने के लिए गंगा तट पर तत्काल पहुंच गए और नदी में मछली पकड़ रहे नाविकों से युवती को बचने के लिए चिल्लाने लगे। घटना के बाद सेतु पर लोगों की भीड़ लग गई। वही दो नाव से युवती को खोजने निकले नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला और किनारे ले आये। पुलिस ने लोगों की सहायता से युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविरंजन ने बताया कि युवती की हालत सामान्य है। ऊंचाई से कूदने की वजह से वह सदमे में है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर नाविकों की सहायता से युवती को सुरक्षित बचा लिया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।