गाज़ीपुर । मेरी माटी मेरा देश माटी का नमन वीरो का बंदन कार्यक्रम गाजीपुर जनपद के 16 विकास खंडों के 2821गावो, तीन नगर पालिका तथा पांच नगर पंचायत के 138 वार्डों की पवित्र मिट्टी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर विशाल अमृत कलश में अर्पित कर दी गई।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडे एवं केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री ने स्वयं गाजीपुर के अमृत कलशो की पवित्र को अमृत कलश में अर्पित कर गर्व की अनुभूति की।
ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम विगत वर्ष से ही प्रधानमंत्री जी के लाल किला के प्राचीर से संबोधित पांच प्रण की शपथ के साथ-साथ शीलाफलकम का निर्माण ,गांव गांव नगर निकाय के वार्डों की मिट्टी तथा अछत चावल एक अभियान के रूप में जन भागीदारी के साथ एकत्रित किया गया था। कर्तव्य पथ पर पूरे देश से आए युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी आज संबोधित करेंगेl नेहरु युवा केंद्र के स्वय सेवको का नेतृत्व युवा कल्याण विभाग के अखिलेश यादव बी ओ तथा नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद कर रहे हैंl उपनिदेशक कपिल देव सभी का दिल्ली में मार्गदर्शन कर रहे हैंl इस अवसर पर गाजीपुर के सभी स्वयंसेवक उपस्थिति रहे। इसके पूर्व गाजीपुर से भेजे गए 24 अमृतसर को झूलेलाल पवित्र मिट्टी को अर्पित किया गया तथा वहां माननीय मुख्यमंत्री जी ने 24 पीतल के कलश प्रदान किए थे जिसकी मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समर्पित किया गया।