Skip to content

मध्यान भोजन योजना अंतर्गत संचालित जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर।  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मध्यान भोजन योजना अंतर्गत संचालित जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता 2023-24का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान उदयभान एवं विशिष्ट अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल सत्यप्रकाश त्रिपाठी व जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव रहे। शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जनपद गाजीपुर के प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र से पाक कला में निपुण कुल 30 रसोइयों का चयन ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा करके जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रसोईया को 3500₹की धनराशि, द्वितीय को 2500एवं तृतीय स्थान को 1500 की धनराशि पारितोषिक के रूप में डीoबीoटीo के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित की गई एवं अन्य प्रतिभागियों को ₹600-600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान है।

निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गृह विज्ञान की सहायक अध्यापिका, जिला अभिभित अधिकारी एवं कक्षा 6 से 8 तक के अध्ययनरत 10 बच्चे निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। निर्णायक मंडल के मूल्यांकन उपरांत प्रथम स्थान शिक्षा क्षेत्र करंडा के कंपोजिट विद्यालय धितुवा इंदा देवी, द्वितीय स्थान शिक्षा क्षेत्र बाराचवार की कंपोजिट विद्यालय लठ्ठूडीह की श्रीमती रंभा देवी एवं तृतीय स्थान शिक्षा क्षेत्र मनिहारी की कंपोजिट विद्यालय गौशपुर की श्रीमती दुर्गावती देवी ने स्थान प्राप्त किया। सभी को प्रोत्साहान राशि एवं स्मृति चिन्ह वितरित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता से हमारे परिषदीय बच्चों के लिए खाना बनाने वाली रसोइयों के बीच आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का कार्य करता है। इस अवसर पर जिला समन्वयक एमडीएम, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सुशील, पीयूष, सुधीर, संजय यादव। संचालन नीरज सिंह ने किया।