जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के राघोपुर-कोटिया गांव की रहने वाली महिला ने बीडीओ को मंगलवार को प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास‚ मनरेगा मजदूरी की भुगतान कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
राघोपुर गांव निवासी महिला मीरा‚ रेखा‚ बबिता‚ रेखा‚ पावर्ती आदि ने बीडीओ को प्रार्थना पत्र सौंप कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका चयन हुआ था। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की गई। पैसा न देने पर आवास से वंचित करने की धमकी दी गई है। उनकी धमकी से डर कर उन्हें पैसा दे दिया गया है। आरोप है कि मनरेगा के तहत हम लोगों ने मजदूरी किया था। जिसका आज तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। हमारी मजदूरी दूसरे के खाते में भेज दी गई है। इस संबंध में बीडीओ यशवंत राव ने बताया कि राघोपुर कोटिया गांव से कुछ महिलाएं आई थी। प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।