Skip to content

विभिन्न खेल संघों के समन्वय से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराये जाने का निर्देश हुआ जारी

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य गाजीपुर ने बताया है कि संयुक्त सचिव उ०प्र० आदेश दिनांक 17 अप्रैल, 2023 एवं जिलाधिकारी की स्वीकृति दिनांक 31-07-2023 के क्रम में जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षक दल/विकास एवं युवा कल्याण उ०प्र०, लखनऊ के आदेश दिनांक 18 मई, 2023 एवं दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 में दिये गये निर्देश के क्रम में युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर संचालित की जाने ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं, पुरुष-महिलाओं की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिण्टन, फुटबाल एवं जूडो विधा में से न्यूनतम् 04 विधाओं में विभिन्न खेल संघों के समन्वय से दिनांक 25 नवम्बर, 2023 तक आयोजित कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

04 विधाओं में 02 दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस एथलेटिक्स व कुश्ती एवं द्वितीय दिवस कबड्डी व पॉलीबाल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के आयु की गणना 01 जनवरी, 2024 से की जाएगी। कोई भी खिलाड़ी सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में अपने आयु वर्ग में ही प्रतिभाग कर सकेगा।

ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए निम्न आयोजन खण्ड विकास अधिकारी-समिति गठित की गयी है, खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। ब्लॉक स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से पूर्व प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के अतिरिक्त ब्लॉक की परिधि में आने वाले समस्त विद्यालयों, कॉलेजों से अवश्य सम्पर्क कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त पैम्प्लेट एवं हैन्डबिल आदि छपवा कर समस्त ग्राम पंचायतों में मंगल दलों तथा प्रधान आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रति विकास खण्ड मु०-30,266.00 की धनराशि में से मु० 18,000.00 रू0 3 आयु वर्ग के 04 विधाओं में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र पर व्यय एवं मु० 9,266.00 रू० अन्य व्यय (फील्ड बनावट, चूना, माईक, टेण्ट, कुर्सी, बैनर, माला, स्टेशनरी आदि) व मु० 3000.00 विकास खण्ड मुख्यालय से जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के आने-जाने के मार्ग व्यय पर व्यय किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारियों द्वारा बिल बेसिस/निजी स्रोत से किया जायेगा। उन्होने आपको निर्देशित किया है कि समय सीमा के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराकर व्यय वाउचर्स, फोटोग्राफ्स, पुरस्कार वितरण की सूची, पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची एवं 03 आयु वर्ग में 04 विधाओं में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की सूची आदि जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०० अधिकारी गाजीपुर कार्यालय को दिनांक 27-11-2023 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगें। जिससे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि एवं ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में व्यय की धनराशि भुगतान आदि की कार्यवाही समय सीमा के अन्तर्गत सुनिश्चित की जा सके।