Skip to content

दवाओं का क्रय पक्की बिल के माध्यम से किया जाये तथा दवाओं का विक्रय बिल के द्वारा ही किया जाये- औषधि निरीक्षक

गाजीपुर । जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)के निर्देशन में जनपद गाजीपुर में नशीली एवं नकली दवाओं के बिक्री पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य द्वारा जनपद में स्थित विभिन्न स्टाकिस्टों जैसे राधेश्याम सर्जिकल एजेंसी छावनी लाईन, पूर्वाचल डिस्टीब्यूटर एवं पूर्वांचल मेडिकल एजेन्सी, भट्ट कटरा, मिश्र बाजार पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा प्रतिष्ठानों पर कुछ अनियमितताए पायी गयी जिसे निरीक्षण प्रपत्र पर अंकित करके आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मण्डल, वाराणसी को प्रेषित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि दवाओं का क्रय पक्की बिल के माध्यम से किया जाये तथा दवाओं का विक्रय बिल के द्वारा ही किया जाये और मेडिकल स्टोरों पर जांच प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगा।