Skip to content

पैदल मार्च कर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने दिया सुरक्षा का भरोसा

जमानियां। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर गुरुवार की शाम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी तथा कोतवाली पुलिस के साथ एन एच 24 होते नगर कस्बा में पैदल गश्त किया।

इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और धनतेरस दीपावली डाला छठ पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी हासिल की। इस दौरान लगातार कोतवाली पुलिस के पैदल गश्त में शामिल पुलिस कर्मियों की हौसला बढ़ाया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह तमाम पुलिस कर्मियों के संग ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर गश्त में शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह पैदल गश्त की गई। कोतवाली गेट से शुरू हुई यह गश्त एन एच 24 सड़क होते हुए नगर कस्बा बाजार होते दुरहिया मोड़ होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त की गई। पैदल गश्त के दौरान नगर कस्बा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को भी देखी गई। इसके अलावा व्यापारियों से मिलकर भी उनकी समस्या सुनी गई और उनका हालचाल जाना। इस पैदल गश्त में एसपी गाजीपुर सहित कोतवाली के पुलिस कर्मियों द्वारा निकाला गया और वाहनों की चेकिग हुई। बताया जाता है। की गुरुवार की शाम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी एन एच 24 होते नगर कस्बा बाजार में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। पैदल गश्त करते हुए एसपी ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। यह रूटमार्च कोतवाली गेट से शुरू होकर नगर कस्बा बाजार, दुरहिया मोड़ से वापस कोतवाली आकर खत्म हुआ। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने सभी को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें। अगर कोई ऐसा करता है। तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी। इस दौरान रूटमार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण रहने की अपील की गई। उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, इंस्पेक्टर दिग्विजय नाथ तिवारी, उप निरीक्षक संदीप कुमार, अरुण कुमार, कुंदन कुमार गौंड, मोहम्मद शाहिद महिला आरक्षियों सहित कोतवाली के सभी पुलिस कर्मी गश्त में शामिल रहे।