जमानिया। मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक गतिमान विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम अभियान दिवस 4 नवंबर को विधानसभा 379 जमानियां के बूथों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी तथा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा निरीक्षण किया है।
जिलाधिकारी द्वारा ढढनी भानमल राय व सब्बलपुर खुर्द के बूथों का निरीक्षण किया गया है। बूथ निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ व सुपरवाइजरो को नये व महिला मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा नाम बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी अपने टीम के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज सभी बूथों पर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के लिए फार्म छह भरवाया गया नाम सुधार आदि के लिए भी बीएलओ द्वारा आवेदन लिया गया। रविवार को उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने बूथ दिवस का औचक निरीक्षण किया। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सभी बूथों पर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसीलदार देवेंद्र यादव द्वारा प्राथमिक पाठशाला मतसा और प्राथमिक पाठशाला हरपुर के बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ और सुपरवाइजर को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया है। जहां पर नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के लिए फार्म छह भरवाया और नाम सुधार आदि के लिए भी बीएलओ द्वारा आवेदन लिया गया। शनिवार को बूथ दिवस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा बूथ दिवस के दिन भरे गए फार्म की जानकारी ली। बूथों का निरीक्षण करते उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि शत प्रतिशत महिलाओं व 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं का नाम हर हाल में शामिल करने पर जोर दिया जाए। साथ ही जिनके नाम गलत है अथवा जो गांव में निवास नहीं करते है कहीं और निवास स्थान बना लिया है ऐसे लोगों का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया। जिससे मतदान के दौरान वोटरों को लिस्ट में नाम नहीं होने व परिचय पत्र नहीं होने को लेकर परेशान न होना पड़े। उक्त मौके पर राहुल कुमार आदि सहित सभी कार्यरत बीएलओ आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार बूथों का निरीक्षण करते।