Skip to content

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

जमानियाँ (गाजीपुर)। धनतेरस पर शुक्रवार को कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार दिनभर गुलजार रहा। सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपने दुकान को बेहतर तरीके से सजा दिया था। लक्ष्मी पूजन की तैयारियों से जुड़ी सामग्री से लेकर बर्तन, आभूषण, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल, किराना, मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन और तमाम तरह के सजावटी सामानों व झाडू की ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। दुकानों पर फूलों की खुशबू और रंग-बिरंगी झालरों की चमक ग्राहकों के मन में उत्साह भर रहे थे। स्टेशन बाजार के गांधीचौक, स्टेशन तिराहा सहित कस्बा बाजार के नपा कार्यालय सड़क व मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक में सजावट, खिलौने और मूर्तियों की अस्थाई दुकानें सजाई गई है। लोगों की भीड़ भी सबसे ज्यादा इन्हीं दुकानों पर उमड़ी। इसके अलावा बर्तन, आभूषण और तमाम तरह के सजावटी सामानों की खरीदारी की गई। बर्तनों के बाजार से लेकर आभूषण विक्रेताओं के दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए। विभिन्न प्रकार के डिजाइनर और छोटे-बड़े बर्तनों की खरीदारी के साथ लोगों ने धनतेरस की खरीदारी की। लोगों ने नए सामान, गहने-आभूषण व चांदी-सोने के सिक्कों की भी खरीदारी प्रमुखता से की। लोग इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल की खरीदारी करते देखे गये। लक्ष्मी-गणेश और शुभ दीपावली के कंदील, प्लास्टिक, कपड़े में कई डिजाइन के कंदील लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। बाजार में काफी भीड़ होने से ट्रैफिक सरकता दिखा। भीड़ के कारण यातायात को सुगम बनाने हुए प्रत्येक चौराहे व तिराहे पर पुलिस बल की मौजूदगी देखी गई।