जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग बालिका को अपहरण करने के मामले में पुलिस एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
तहरीर के अनुसार नाबालिग बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे घर से स्कूल के लिए निकली। दोपहर करीब 2.30 बजे विद्यालय के टीचर ने फोन के माध्यम से परिजनों को बताया कि पुत्री विद्यालय पढ़ने नहीं आई है। जिस पर परिवार के सभी सदस्य उसे खोजने के लिए निकल गए और गांव टोला‚ मोहलला‚ रिस्तेदारो के यहा पता करवाया लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पुत्री के मोबाइल पर फोन किया तो पुत्री ने बताया कि गाजीपुर और जमानिया के बीच कहीं है और मोबाइल बंद हो गया। घटना से बेचैन परिजन लगातार फोन कर रहे थे। उसी दिन देर रात करीब 2 बजे फोन लगा तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और बिना पुत्री से बात कराये ही फोन काट दिया। जिसके बाद 2:30 बजे पुत्री का फोन आया। वो फोन पर रो रही थी। जिसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। घटना से परेशान परिजनों ने थक हार कर कोतवाली में लिखित तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। जल्द बालिका को बरामद कर लिया जाएगा।