Skip to content

सोशल मीडिया पर हो रहे फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जमानिया। सोशल मीडिया एक नाबालिग के नाम पर फर्जी आईडी बना कर फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक नाबालिग बालिका के नाम पर फर्जी आईडी बना कर एक युवक फोटो अपलोड कर रहा है। नाबालिग अपने मामा के यहां रह रही है और उसके नाम से फर्जी आईडी बना कर फोटो अपलोड होने से भयभीत और मानसिक रूप से परेशान है। नाबालिग जिस कारण से स्कूल पढ़ने नहीं जा रही है। जिससे परेशान बालिका के मामा ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि नाबालिग के मामा की तहरीर पर एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।