Skip to content

हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद कार्यक्रम के अर्न्तगत जागरूकता हेतु रैली का हुआ आयोजन

गाजीपुर।  अष्टम आयुर्वेद दिवस 10 नवम्बर 2023 जिसकी थीम हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद कार्यक्रम के अर्न्तगत आम जन मानस में जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रायफल क्लब गाजीपुर से प्रातः 9.30 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती सपना सिंह एवं संतोष कुमार वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 छात्र-छात्राएं राजकीय सिटी इण्टर कालेज तक अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय सिटी इण्टर कालेज के राजदीप सभागार में धनवन्तरी जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलन डा० जयन्त कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा० सुबोध त्रिपाठी, प्रधानाचार्य, राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, तथा दिनेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर द्वारा किया गया। अन्य कार्यक्रमों में मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं क्रमशः भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं करायी गयी। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की आद्वया रघुवंशी एवं विजय लक्ष्मी प्रजापति, तथा तृतीय स्थान पर आर्दश इण्टर कालेज के रितेश यादव रहें। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय सिटी इण्टर कालेज के श्याम कृष्ण भारत, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कमशः आर्दश इण्टर कालेज महुआबाद के आदित्य कुमार सिंह व मनीष कुमार राय रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर राजकीय सिटी इण्टर कालेज के कमशः अत्रिदेव, प्रदीप यादव (शिवम कुशवाहा व हैप्पी सिंह) रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में भी राजकीय सिटी इण्टर कालेज के कमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर प्रिंस गुप्ता, आदित्य लाल जोशी व शनि भारती रहे। निर्णायक मण्डल के रूप में अविनाश कुमार, स०अ०, श्रीमती शशिबाला यादव स०अ०, एवं डा० समीक्षा वरनवाल एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में राम सिंहासन सिंह कुशवाहा, स०अ०, जितेन्द्र यादव, स०अ०, विभूति नारायण तिवारी, वरिष्ठ सहायक, दीपक सिंह, क० स०, पंकज मिश्रा, क०स० आदि के साथ राजकीय सिटी इण्टर कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।