Skip to content

सार्वजनिक वार्षिक श्रीचित्रगुप्त पूजनोत्सव एवम भव्य सांकृतिक कार्यक्रम की तिथि हुई सुनिश्चित

गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, ददरी घाट गाजीपुर के आवश्यक बैठक में वार्षिक पूजनोत्सव की तैयारी की बैठक हुई । श्री चित्रगुप्त वंशीयसभा सभा द्वारा आयोजित परंपरागत वार्षिक सार्वजनिक श्री चित्रगुप्त पूजन, हवन एवं महा आरती समारोह का आयोजन “कार्तिक मास की यम द्वितीया तिथि” आगामी 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार को सांयकाल 4 बजे से प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर, ददरीघाट गाजीपुर में परम पूज्य अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली बाबा के आशीर्वाद से किया जा रहा है। हवन उपरांत वार्षिक महा आरती सांयकाल 6 बजे से, तदुपरान्त प्रसाद वितरण एवम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बाहर से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा, जिसमें स्थानीय बच्चे और किशोर भी शामिल होंगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली बार किरन झांकी जागरण ग्रुप अयोध्या, नितिन तिवारी म्यूजिकल ग्रुप सुल्तानपुर, मशहूर गायक राकेश शर्मा गाजीपुर एवम बीट ड्रीम डांस क्लासेज के कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले एक माह से ज्यादा समय से संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों की देखरेख में की जा रही है। वार्षिक पूजनोत्सव एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप सभी प्रबुद्ध नागरिक गण सपरिवार शामिल हों और कार्यक्रम का आनंद उठावें।

भवदीय,

अजय कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट)मंत्री, श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा (स्थापित सन 1938)ददरी घाट, गाजीपुर।