Skip to content

त्यौहार पूर्व तैयारियो एवं समुचित व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे आवश्य बैठक कलेक्ट्रट सभागार मे हुआ सम्पन्न

गाजीपुर।  डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में त्यौहार पूर्व तैयारियो एवं समुचित व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे एक आवश्य बैठक कलेक्ट्रट सभागार मे सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने घाटो एवं रास्तो से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओ एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दूरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शहर के ददरी घाट,सिकन्दरपुर घाट नवांपुरा घाट (साई बाबा मंन्दिर), छोटा महादेवा घाट एवं विभिन्न तहसीलो के घाटो के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए घाटो पर साफ-सफाई, बैरिकेटिग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि घाटो पर लगायी गयी बैरिकेटिंग मजबूत एवं वहां खतरा बिन्दू निशान भी लगाया जाये।
उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को सभी घाटो पर बनाये गये अस्थायी कपड़ा चेन्जिग रूम तथा घाटो पर जाने वाली सड़को को गढ्ढा मुक्त करने तथा सभी घाटो पर साफ-सफाई, डस्टबीन,कूड़ादान, बैरिकेटिंग तथा प्रकाश व्यवस्था चुस्त दूरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि घाटो पर किसी प्रकार की दुकाने न लगाई जाये जिनसे भीड़-भाड़ होने की सम्भावना हो। उन्होने ऐसे घाट जहां भीड-भाड़ अधिक होती है प्रत्येक प्रमुख घाटो पर कन्ट्रोल रूम/खोया/पाया केन्द्र बनाते हुए कर्मचारी तैनात करने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रो के घाटो पर ग्राम प्रधान के माध्यम से समुचित व्यवस्थाएॅ कराने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया ग्रामो मे आपदा मित्र की भी तैनाती की जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, एस पी सिटी , एस पी ग्रामीण, समस्त उप जिलाधिकारी ,समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत उपस्थित थे।