जमानिया। दीपावली पर्व बीतने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों‚ बैंक‚ सीएससी सेंटर आदि जगहों पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग किया गया है और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये है।
प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक‚ इंडियन ओवरसीज बैंक‚ यूनियन बैंक‚ बैंक ऑफ बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की स्थानय शाखाओं में चेकिंग अभियान चलाया।प्रभारी निरीक्षक ने इस दौरान सीसीटीवी‚ बैंक के ग्राहकोंं से पुछताछ की। आने का वजह जाना और बिना मतलब बैंकों में भीड़ लगा कर बैठे लोागों को खदेडा। वही सड़कों पर जाम और बेतरदी खडी वाहन स्वामीयाें को फटकार लगाई गई। कई वाहनों का लॉक न लगा होने के कारण थाने भेजवाई गई। इसके अलावा चौकी प्रभारी‚ पुलिस की चीता वाहन भी लगातार गश्त पर दिखे। बाजारों में सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम पुख्ता दिखाई दिये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बैंक‚ सीएससी केंद्रों आदि की चेंकिग की गई है और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये है।