Skip to content

आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से सुविख्यात श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय रजदेपुर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने श्रीमती गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया, इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें सुनील राम ने कहा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श इंदिरा गांधी जी की जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने में श्रीमती इंदिरा गांधी जी की अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था, इंदिरा गांधी जी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 तक प्रधानमंत्री रहीं। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दे दी है, आज पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए उनको उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने में व हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में इंदिरा जी की अहम भूमिका रही है। पूर्व विधायक पशुपति राय ने कहा कि पूर्व पीएम स्वर्गीय श्रीमती गांधी ने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लगातार परिचय दिया और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

ईस अवसर परप्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा,डॉ मार्कंडेय सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद,पीसीसी सदस्य लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, महबूब निशा, आशुतोष गुप्ता, एवं चंद्रिका सिंह, दिव्यांशु पांडे लाल मोहम्मद, कृष्णा तिवारी, ओम प्रकाश पांडे, विभूति राम, सतीश उपाध्याय ,आलोक यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, आजाद खान ,शंभू कुशवाहा , लाल मोहम्मद, रईस राशिद ,विद्याधर , राजेश उपाध्याय,ओम प्रकाश पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।