गाजीपुर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मषताब्दी वर्श के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालको की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर के द्वारा किया गया। अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी ने बुके देकर एवं नफीस अहमद द्वारा बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत् किया। इस प्रतियोगिता में हॉकी की कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका पहला मैच राधिका देवी पब्लिक स्कूल गाजीपुर बनाम भुजेहुआ के मध्य खेला गया जिसमें भुजेहुआ 01-00 से विजयी रही। दुसरा मैच करमपुर ए बनाम मानवषिक्षण बी के मध्य खेला गया, जिसमें करमपुर ए 02-00 से विजयी रही। तीसरा मैच स्टेडियम ए बनाम करमपुर सी के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम ए 03-00 से विजयी रही। चौथा मैच करमपुर बी बनाम भुजेहुआ ए के मध्य खेला गया, जिसमें भुजेहुआ ए 02-00 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच करमपुर ए बनाम राधिका देवी पब्लिक स्कूल गाजीपुर सी के मध्य खेला गया, जिसमें करमपुर ए 03-01 से विजयी रही। दुसरा सेमीफाईनल मैच स्टेडियम ए बनाम भुजेहुआ ए के मध्य खेला गया, जिसमें भुजेहुआ ए 02-01 से विजयी रही, प्रतियोगिता का फाईनल मैच करमपुर ए बनाम भुजेहुआ ए के मध्य खेला गया, जिसमे करमपुर ए 03-01 से विजयी रही। पुरस्कार वितरण के विषिश्ट अतिथि श्री अवधेष राय, ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष गाजीपुर एवं मुख्य अतिथि अनिकेत सिंह , निदेषक मेधबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर के द्वारा किया गया।
हॉकी प्रतियोगिता के निर्णायक रिशू सिंह, बृजेष यादव, मनीश, प्रियांषू बृजेष कुमार, अनिरूद्ध सिंह, आनन्द यादव, सिट्टू रहें। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव, सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी, ग्यासुद्वीन अहमद, राजन गुप्ता, अषोक सिंह (पूर्व प्रवक्ता पी0जी0का0 गाजीपुर) , दिनेश सिंह यादव, राजू, राजेन्द्र यादव सीनियर हाकी खिलाड़ी, समस्त प्रषिक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।