Skip to content

अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें ताकि पुलिस का झंडा सदैव ऊंचा रहे -प्रभारी निरीक्षक

जमानियां। कोतवाली परिसर में गुरुवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। जिसमे पुलिस के झंडे की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत करते हुए कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें ताकि पुलिस का झंडा ऊंचा रहे। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ एवम सेवा भाव से समस्याओं का निस्तारण करें। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय सिंह ने प्रेषित संदेश को पढ़कर सुनाया। अपने अधीनस्थ को फ्लैग लगाया और इसके महत्त्व को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से साझा किया। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, एसएसआई संदीप कुमार, चौकी प्रभारी देवैथा आनंद कुमार भारती, अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद, कुंदन कुमार गौंड आदि सहित महिला आरक्षी गण उपस्थित रहे।