गाजीपुर। थाना बिरनों जनपद गाजीपुर द्वारा मु0अ0सं0 145/23 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण की सफल गिरफ्तारी।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अ0पु0अ0ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महोदय के कुशल मार्गदर्शन में मु0अ0सं0 145/23 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना बिरनों जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 .लालजी चौहान पुत्र श्री गनेश चौहान हुलिया उम्र करीब 24 वर्ष 2. गनेश चौहान पुत्र स्व0 रामधारी चौहान उम्र करीब 62 वर्ष व अभियुक्तता बासमती देवी पत्नी गनेश चौहान उम्र करीब 60 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम अरखपुर थाना बिरनों जनपद गाजीपुर को दिनांक 23.11.2023 को थानाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह यादव थाना बिरनों जनपद गाजीपुर द्वारा मय महराह पुलिस बल के अभियुक्तगण उपरोक्त के घर ग्राम अरखपुर दबिश देकर अभियुक्तगण 1 .लालजी चौहान पुत्र श्री गनेश चौहान 2. गनेश चौहान पुत्र स्व0 रामधारी चौहान व अभियुक्त बासमती देवी पत्नी गनेश चौहान समस्त निवासीगण ग्राम अरखपुर थाना बिरनों जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया में मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1 .लालजी चौहान पुत्र श्री गनेश चौहान निवासी ग्राम अरखपुर थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।
2. गनेश चौहान पुत्र स्व0 रामधारी चौहान निवासी ग्राम अरखपुर थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।
3. बासमती देवी पत्नी गनेश चौहान निवासी ग्राम अरखपुर थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान
23.11.2023 समय 10.20 बजे गिरफ्तारी स्थल अभियुक्तगण का घर ग्राम अरखपुर थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 145/23 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3 /4 डीपी एक्ट थाना बिरनों जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव
2. उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह
3. का0 मुलायम सिंह
4. का0 रामदेव सिंह
5. म0का0 सुषमा