जमानिया। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय इंटर हाउस एथलेटिक मीट का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम डा हर्षिता तिवारी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद विद्यालय के स्केटर मु साहिल और जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता छात्र हर्ष पाठक को खेल भावना के प्रतीक के रूप में मशाल सौंपा गया। जिसने पूरे मैदान का चक्कर लगा लगया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह के साथ गुब्बारे छोड़ कर इंटर हाउस एथलेटिक मीट के संदेशो को आकाश में छोड़ा। विद्यालय के बच्चों ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई और बच्चों ने 50‚100‚ 200‚400 मीटर दौड़‚ शॉट पुट थ्रो‚ लंबी कूद‚ रिले दौड़ आदि में भाग लिया। विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने मुख्य अतिथि डा हर्षिता तिवारी और अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने विशिष्ट अतिथि सीओ विधि भूषण मौर्य को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और छात्र-छात्राओं को, उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में स्पर्धा की भावना बढ़ती है। जो विद्यार्थी जीवन के लिए अच्छा है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह‚ प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह एच.ओ.डी. प्राइमरी विंग पूजा सिंह, श्रीविजेय सिंह, जयप्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, पूनम सिंह, सुधीर राय, कामरान खान, सदरे आलम अंसारी, अनिल सिंह, विजय चौहान, बलवन्त सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश्वर सिंह ने किया।