जमानिया (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 80 कैडेटों और हिंदू इंटर कॉलेज जमानिया के 73 कैडेटों ने 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे “पुनीत सागर अभियान” के अंतर्गत “क्लीनिंग वाटर बॉडी” तथा “अवेयरनेस कैंपेन” के दृष्टिगत रैली निकालकर गंदगी को दूर करने हेतु की साफ सफाई साथ ही लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक भी किया।
हिंदू डिग्री कॉलेज जमानिया के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉक्टर अंगद प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्वच्छता ना होने की वजह से हमारे आसपास का वातावरण दूषित हो जाता है जिससे तमाम तरह की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट के द्वारा इस तरीके के अभियान चलाए जाने से लोगों में अधिक जागरूकता फैलाई जा सकती है। हिंदू इंटर कॉलेज जमानिया के प्रथम अधिकारी रामजी प्रसाद ने कैडेट को स्वच्छता से संबंधित बातों को बताया साथ ही उन्हें अपने घर के साथ साथ बाहरी परिवेश को भी स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर 91 यूपी बटालियन के पी आई स्टाफ सीएस आले व वीर सिंह पाल , कैडेट विकास कुमार , कैडेट अभिषेक तिवारी, प्रकाश यादव ,चंदन यादव ,शिवम यादव, विकास यादव, बृजेश, विजय ,अनुराधा , प्रीति ,कविता, साधना ,ज्योति, अनामिका मुस्कान आदि कैडेट मौजूद रहे।