जमानिया। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न बैंकों‚ एटीएम सहित पैट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इसमें बैंक और एटीएम के आसपास मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर वहां मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए कहा।
प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने भारतीय स्टेट बैंक‚ यूनियन बैंक‚ इंडियन ओवरसीज बैंक सहित बैंकों के एटीएम आदि पर मौजूद ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से ही घटनाएं होती हैं। इसलिए किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान बैंक के बाहर‚ सड़क पटरी आदि स्थानों पर खड़े वाहनों की लॉक की जांच की। उन्होंने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरा देखा और रिकार्डिंग आदि के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस बल के साथ वे भैदपुर गांव स्थित भारत पेट्रोलियम के पैट्रोल पंप और नायरा पैट्रोल पंप पर पहुचें जहां उन्होंने सीसीटीवी की जांच की और कहा कि बीना हैल्मेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप के संचालकों को आग से बचाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने का दिशा निर्देश दिया।