Skip to content

नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है- प्रो0 अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री

जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
गोष्ठी में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शास्त्री ने सड़क दुर्घटनाओं के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी और सड़क के किनारे लगी चिन्हों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने सड़क पर संयम बनाए रखने की अपील की। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि घर से निकलते ही चारों तरफ सड़क है। ऐसे में यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सीट बेल्ट, हेलमेट का इस्तेमाल, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की सीख दी। कार्यक्रम के आखिर में डॉ धर्मेंद्र यादव द्वारा उपस्थित छात्रों शिक्षकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए शपथ भी दिलाई गई, साथ ही इस शपथ का व्यावहारिक रूप से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.अरुण कुमार,इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह , एनसीसी कैडेट्स तथा छात्रों की उपस्थिति रही।