जमानिया। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत पांच लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। इसके साथ ही अवैध ढंग से अर्जित उनकी चल-अचल संपत्ति के बारे में भी जानकारी एकत्र करने में पुलिस जुटी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि क्षेत्र के रामपुर उर्फ सलेमपुर गांव निवासी चार लोग रामनारायण बिन्द‚ शेषनाथ‚ प्रदीप बिन्द‚ मुन्ना बिंद और करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा निवासी सुनील बिन्द के विरूद्ध गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस गिरोह का सरगना रामनारायण बिन्द है और शेष गिरोह के सदस्य है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिये धन अर्जित किये जाने हेतु गो- अपराध कारित करके समाज विरोधी क्रियाकलाप में संलिप्त है। इनके विरूद्ध कई मुकदमे दर्ज है। इसी कारण से गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।