जमानिया। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अवनीश सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने फीता काटकर किया। जिसके बाद मशाल प्रज्वलित की गई और खुलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। विद्यालय के बच्चों ने पिटी डांस और फ्लैग मार्च कर अतिथि को सलामी दी। प्रबंधक श्री कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यालय में दौड़‚ बैलून बैलेंस दौड़‚ साइकिल दौड़‚ खो–खो‚ कब्बड्डी‚ बिस्कूट रेस‚ लकी सर्किल आदि खेलों की रोमांचकारी प्रतियोगिताएं हुईं। इस अवसर पर सगुफ्ता रहमान‚ रूपा गुप्ता‚ शशिबाला‚ गल्शन‚ जैनब‚ आफ्शा‚ विमलेश कुमार‚ अभिनंदन‚ पवन‚ रविकांत‚ अरविन्द कुमार‚ तनवरी आदि मौजूद रहे।