जमानिया। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित बीआरसी सभागार में शिक्षक संकुल की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। जिसमें बैठकों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर जोर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल शिक्षकों को शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए प्रेरित किया।
बीईओ सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि सभी विद्यालयों को निपुण बनाया जाना है। इसलिए निपुण लक्ष्य एप से सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों का मूल्यांकन करना अनिवार्य है। उन्होंने स्कूलों में गणित एवं विज्ञान किट के प्रयोग किए जाने, शिक्षण योजना, शिक्षण डायरी भरने आदि पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षक डायरी के विधिवत प्रयोग, कालांश के अनुसार शिक्षण करते हुए बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण पर जोर दिया। शासनादेश के तहत शिक्षण कार्य करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने डीबीटी‚ यूडीआईएसइ‚ निपूर्ण लक्ष्य और पुस्तक वितरण को लेकर विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह‚ विनोद सिंह, संजय तिवारी, रमाकांत, प्रेम, अरविंद कुमार सिंह‚ गोरख आदि,उपस्थित रहे।