जमानिया। क्षेत्र स्थित कई परिषदीय विद्यालयों का गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पटेल ने निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
बीईओ सुरेन्द्र सिंह पटेल ने सुबह करीब 9 बजे से प्राथमिक विद्यालय देवदही‚ किशुनीपुर‚ जोगियामार आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देवदही गांव में 9 छात्रों की उपस्थिति देख फटकार लगाई और उपस्थिति शत प्रतिशत रखने का निर्देश दिया। वही उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं में टाइल और विद्यालय का बाउंड्री जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। जिसके बाद वे जोगियामार प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां भी विद्यालय के कक्षाओं में टाइल नहीं लगाई गई थी। जल्द लाइल लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे अभिभावकों से जुड़ें और अभिभावकों की समय-समय पर बैठक लेकर बच्चों की हाजिरी में सुधार लाएं। वहीं किशुनीपुर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री‚ कक्षा में टाइल न होने के करण उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और ग्राम प्रधान से वार्ता कर जल्द कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से चले इसके लिए जरूरी है कि अध्यापक समय से विद्यालय पहुंचे और ईमानदारी से कार्य करें। कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।