गाज़ीपुर। थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 15/2024 धारा 401/411 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण की सफल गिरफ्तारी ।
पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के निकट पर्यवेक्षण में आज *दिनांक 01.02.2024 को उ0नि0 अशोक कुमार सिंह मय हमराह का0 अजीत भारतीय, का0 विकास मौर्या, का0 सूरज सरोज के साथ मुखबिर की सूचना पर परसा मोड थाना मुहम्मदाबाद स्थित पेड़ के आड मे बैठकर चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु परसा मोड के पास पहुँचे जहाँ पर उक्त पुलिस बल द्वारा परसा मोड से कुछ दूर पहले छिपकर व्यक्तियों की बात सुनने लगा तथा व्यक्तियों द्वारा चोरी करने की योजना बनाने की बाते की जा रही थी जो पुलिस वालों को सुनाई दी, तब पुलिस वाले जैसे ही आड़ से निकलकर पेड की ओर बढे कि पुलिस वालों को देखकर चोरी की योजना बना रहे तीनो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे कि पुलिस वालो द्वारा लगभग 15 – 20 कदम ग्राम परसा तिराहा पर आवश्यक बल प्रयोग कर तीनो व्यक्तियों को घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से कडाई से नाम पता पूछते हुये भागने का कारण तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम लाल मोहर उर्फ बहादुर पुत्र बुद्धू राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम करमचन्दपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर जिसकी जामा तलाशी से पहने जैकेट के अन्दर की बायी जेब से एक अदद हेक्सा ब्लेड तथा कमर के दाहिने फेट से एक तमंचा देशी .315 बोर व पहने पैंट के दाहिने जेब से एक अदद कारतूस .315 बोर मिला। तमंचा व कारतूस रखने के सम्बन्ध मे अधिकार पत्र माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा पकडे हुये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कबिराज पुत्र राजाराम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम करमचन्दपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर बताया जिसकी जामा तलाशी से पहने हुये लोवर की बायी जेब से एक अदद पिलास व एक अदद चाकू अवैध लोहे का बरामद हुआ। चाकू रखने के सम्बन्ध मे अधिकार पत्र माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र दाराराम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सराय मुर्फरह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर बताया जिसकी जामा तलाशी से पहने हुये पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद सलाई रिंच व एक अदद दो खाने की रिंच तथा पैन्ट के बायी जेब से एक अदद अवैध लोहे का चाकू बरामद हुआ। चाकू रखने के सम्बन्ध मे अधिकार पत्र माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा उपरोक्त सभी लोगो ने बताया कि साहब हम लोग इसी मोटरसाईकिल से घूम घूम कर योजना के मुताबिक बन्द घरों व दुकानो मे अवसर देखकर ताला तोड़कर चोरी करते हैं। आज हम तीनो लोग करमचन्दपुर गाँव से एक साथ मोटरसाईकिल से चलकर पेड के पास सुनसान स्थान पर गाडी खडी कर बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोग आ गये। इसलिये हम लोग आप लोगो को देखकर भागने लगे। आप लोगो द्वारा पकड लिया गया। अवैध चाकू व अवैध तमंचा के सम्बन्ध मे पूछने पर बताये कि अपनी सुरक्षा के व शौक के लिये रखते हैं तथा बताये कि पिलास, हेक्सा ब्लेड, सलाई रिंच व रिंच से हम तीनो लोग मिलकर इसी मोटरसाईकिल से घूम घूम कर बन्द दुकानो व मकानो मे ताला तोड़ने व खोलने मे उपयोग करते हैं तथा आज हम तीनो लोग रघुवरगंज बाजार मे चोरी करने की योजना बना रहे थे लेकिन आप लोगो द्वारा पकड लिया गया तथा मौके पर बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध मे कागज माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहे तथा बताये कि हम तीनो लोग मिलकर इस मोटरसाईकिल को गौसपुर बुजुर्गा थाना कोतवाली गाजीपुर से चोरी किये थे। बरामद गाडी का रंग काला नीला तथा बिना नंबर प्लेट हिरो सुपर स्प्लेण्डर जिसका चेचिस नम्बर MBLJA05EMG9E26589 को ई चालान एप मे डालकर देखा गया तो गाडी का नम्बर UP61AB6179 पूजा कुमारी पुत्री रमाशंकर निवासी चकजरार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर होना पाया गया तथा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से सम्पर्क कर उक्त मोटरसाईकिल के बारे मे पूछने पर बताये कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली गाजीपुर पर *मु0अ0सं0 43/24 धारा 379 बनाम अज्ञात के पंजीकृत है।पकडे गये अभियुक्त बहादुर उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 401/411 भा0द0वि0 3/25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्तगण कबिराज, अमित कुमार उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 401/411 भा0द0वि0 4/25 आर्म्स एक्ट के दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुये दिनांक 01.02.2024 को समय करीब 03.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 21/2024 धारा 401/411 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. लाल मोहर उर्फ बहादुर पुत्र बुद्धू राम निवासी ग्राम करमचन्दपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
2. कबिराज पुत्र राजाराम निवासी ग्राम करमचन्दपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 18 वर्ष
3. अमित कुमार पुत्र दारा राम निवासी ग्राम सराय मुफर्रह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 21/2024 धारा 401/411 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम व 4/25 शस्त्र अधिनियम
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम
1. उ0नि0 अशोक सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
2. का0 अजीत भारतीय थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
3. का0 विकास मौर्या थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
4. का0 सूरज सरोज थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर