Skip to content

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

गाजीपुर।  निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने तथा बालिकाओं को शिक्षित किये जाने हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक अभियान के रूप में संचालित है, जिसके माध्यम से समाज को उक्त विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लोगो का उपयोग समस्त शासकीय संस्थानों में किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। उक्त के अनुपालन मे मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो इण्टरनेट से डाउनलोड कर आगामी समस्त पत्रों को जारी करने हेतु वाटर मार्क तथा फूटर में सन्देश सहित उपयोग करना सुनिश्चित करें।