गाजीपुर। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद गाजीपुर के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों/शाखा प्रभारियों के साथ की गयी बैठक।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद गाजीपुर का भ्रमण कर लोकसभा निर्वाचन संबंधी ड्यूटी हेतु आगमन करने वाले अर्द्धसैनिक बलों/पुलिस कर्मियों के ठहरने हेतु चिन्हित स्कूलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश ।महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की गरिमामयी उपस्थिति में खानपुर थानाक्षेत्र स्थित सिधौना पुलिस चौकी पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी फीता काटकर किया गया ।
आज अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय की गरिमामय उपस्थिति में खानपुर थानाक्षेत्र स्थित सिधौना पुलिस चौकी पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया तथा जनसामान्य से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। लोगों से यह अपील की गई की किसी भी प्रकार के विवाद होने पर तत्काल संबंधित थाने को सूचना दे जिससे अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जा सके ।
इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत महोदय द्वारा केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारियों तथा जवानों के साथ सैदपुर कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/रूट मार्च/एरिया डोमिनेशन* किया गया तथा शहर के आम जनमानस से संवाद भी किया गया। संवाद के दौरान महोदय द्वारा सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए महोदय द्वारा उन्हें इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यह रूट मार्च नई सड़क तिराहा सैदपुर से शुरू होकर तहसील गेट के पास आकर समाप्त हुआ ।
इसके बाद पुलिस लाइन गाजीपुर में सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गई। विभिन्न अपराधों में की गई कार्यवाहियों,जनपद के टॉप टेन अपराधी, गुंडा तथा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाहियों के बारे में समीक्षा की गई तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। गैर जनपद से लगाने वाले बार्डर के थानों को किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर /ग्रामीण सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थें ।