जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत आज शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को शिविरार्थियों द्वारा प्रात: जागरण प्रार्थना,योग, व्यायाम के पश्चात महाविद्यालय परिसर में और नगर पंचायत जमानिया वार्ड नंबर अट्ठारह में साफ सफाई की गयी। तत्पश्चात “मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान के अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें नगर पालिका वार्ड नंबर अट्ठारह में शिविरार्थियों ने घर- घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जमानियां का मतदान प्रतिशत काफी कम है, यह चिंता का विषय है।” अवकाश नहीं है चुनाव का दिन, चुनाव उत्सव है, चुनाव पर्व है।” इसलिए आप सब मतदान अवश्य करें और लोगों को जागरूक करें प्रेरित करें जिससे शत प्रतिशत मतदान हो। पिछली विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत था जो कि काफ़ी कम था इसलिए आप लोगों को अधिकाधिक संख्या में मतदान करना होगा और अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा बहुत निराशाजनक है। स्वयंसेवकों ने जनता में अपील करते हुए कहा कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे मतदाता पंजीकरण करते हुए अपने आसपास समाज एवं समुदाय में लोगों को इसके लिए प्रेरित करें और शत-प्रतिशत मतदान हेतु सक्रिय हों और एक युवा के रूप में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए इस मुहिम में महती भूमिका का निर्वहन करें। अपरान्ह में बौद्धिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ आचार्य मदन गोपाल सिन्हा ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र के किसी भी विकास की नींव रखता है। युवा एक व्यक्ति के जीवन में वह मंच है, जो सीखने की कई क्षमताओं और प्रदर्शन के साथ भरा हुआ है। युवाओं की शक्ति राष्ट्र का सर्वांगीण विकास और भविष्य, वहां रहने वाले लोगों की शक्ति और क्षमता पर निर्भर करता है और इसमें प्रमुख योगदान उस राष्ट्र के युवाओं का है। वहीं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डां लालचंद पाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में युवा राष्ट्र की एक शक्तिशाली संपत्ति है जिसमें प्रचुर मात्रा में ऊर्जा और उत्साह है जो समग्र उन्नति के लिए आवश्यक माना जाता है। युवावस्था विकास की एक महत्वपूर्ण उम्र है, अनिश्चितता की अवधि जब सब कुछ उथल-पुथल में होता है। युवा कल की आशा हैं। वे देश के सबसे ऊर्जावान वर्गों में से एक हैं और इसलिए उनसे बहुत उम्मीदें हैं। सही मानसिकता और क्षमता से युवा देश के विकास में योगदान दे सकते हैं और उसे आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० राकेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कमलेश प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार सहित,प्रीति कुमारी,खुशबू,अभिरंजन कुमार तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के स्वयंसेवक-स्वयंसेविका उपस्थित रहे।