Skip to content

राजकिशोर सिंह महाविद्यालय के स्वयं सेवकों ने लोगों को किया जागरूक

जमानिया। क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय एवं संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को मुसहर बस्ती‚ हरिजन बस्ती आदि जगहों में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने लोगों को जागरूक भी किया।
राजकिशोर सिंह महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, डॉ गुंजन मिश्रा एवं राज मंगल शुक्ला ने बताया कि स्वयंसेवियों को 25-25 की 6 टोली बना कर दायित्व दिए गए हैं। जिसमें शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध अभियान आदि के प्रति जागरूकता पैदा की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने सराहनीय कार्य किया है और पूरी तरह से नाली सहित फैली गंदगी को साफ किया। वही संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नीतू जयसवाल एवं डॉ दीपक कुमार ने बताया कि 25–25 छात्राओं की 4 टोली बनाई गई थी। टोली गांव के मलिन बस्ती में जा कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही साफ–सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक उपेन्द्र सिंह ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा की पहली सीढ़ी है, जहां स्वयंसेवी के व्यक्तित्व व चरित्र का विकास होता है। शिविर में रहकर अनुशासन का पालन बहुत जरूरी है। इस अवसर पर अपूर्व, चन्द्रभान कुमार, अमन सिंह, रितेश राय, शिवम चौरसिया, विकास कुमार, संजय, डिंपल कुमारी, सुषमा सरोज, अंकिता यादव‚ कुमारी अफसाना‚ संगीता कुमारी‚ रिया कुमारी‚ अनिता कुमारी‚ आंचल आदि ने बढचढ कर हिस्सा लिया।