Skip to content

मामूली बूंदा बांदी ने जरूरत से अधिक निखार दिया राष्ट्रीय राजमार्ग से देवी दयाल मार्ग

जमानियां। तहसील क्षेत्र में बुधवार की सुबह से हो रही बूंदा बांदी के कारण भले की मौसम में नरमी आई है पर इससे जहां तहां देवी दयाल सड़क मार्ग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग से हेतिमपुर गांव के जाने वाले मार्ग पर कीचड़ हो गया। जिससे राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

राष्ट्रीय राजमार्ग से देवी दयाल मार्ग पर एक महाविद्‍यालय‚ तीन निजी स्कूल‚ एक आईटीआई स्थित है। जहां सुबह से ही स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है। सुबह से हो रही बारिश की वजह से स्कूली बच्चों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही कई छात्र गिर कर चोटिल हो गए तो वही कई के स्कूली कपड़े गंदे हो गए। नगर पालिका की आरे से इस सड़क पर कार्य शुरू कर रोक देने से भी स्थित बद से बत्तर हो गई। वही राष्ट्रीय राजमार्ग से हेतिमपुर गांव जाने वाले सड़क पर स्थित एक निजी विद्यालय में भी स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशान होना पड़ा। इस विद्यालय में एक हजार से अधिक बच्चे पढते है। बारिश की वजह से फिसलन ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि देवी दयाल मार्ग की सड़क मरम्मत का कार्य होने वाला है। लेकिन एकाएक बारिश की वजह से कार्य रुक गया है। जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। वही बीडीओ बृजेश अस्थाना ने बताया कि कल मार्ग का निरीक्षण कर चलने योग्य बनवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को आवागमन में दिक्कत का सामना न करना पड़े।