Skip to content

60 आबकारी अधिनियम में 02 अभियुक्तो को अवैध शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना जमानिया द्वारा मु0अ0सं0 79/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में 02 नफर अभियुक्तो को अवैध शराब के साथ किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 20.03.2024 को उ0नि0 बालेन्द्र कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना के आधार पर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय करीब 14.30 बजे करमहरी पिकेट के पास से 100 पाउच देशी शराब ब्लू लाइम (200 मि0ली0) अभियुक्त गण के पास से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1. रामानुज बिन्द पुत्र लालू बिन्द निवासी ग्राम करपी थाना करपी जनपद अरबल बिहार उम्र 32 वर्ष
2. नवलेश कुमार पुत्र राजू बिन्द निवासी साण्डा थाना धनरुआ जिला पटना बिहार उम्र 21 वर्ष

बरामदगी का विवरण– 100 पाउच देशी शराब ब्लू लाइम (200 मि0ली0)
आपराधिक इतिहास– मु0अ0सं0 79/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जमानिया

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
1.उ0नि0 आनन्द भारतीय चौकी प्रभारी देवैथा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।
2.हे0का0 संजय गुप्ता थाना जमानियाँ गाजीपुर
3. हे0का0 सुमित सिंह थाना जमानियाँ गाजीपुर
4.का0 अरुण पासवान थाना जमानियाँ गाजीपुर